Trending Now




जयपुर : राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तबादलो से रोक हटा ली है। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (अनुभाग_1) की उप शासन सचिव ममता राव ने आदेश जारी किया है जिसमें राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले पर प्रतिबंध संबंधी इस विभाग द्वारा जारी समस्त पूर्व आज्ञाओ के अधिक्रमण में राजकीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के तबादलो पर प्रतिबंध पर तुरंत प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक छूट प्रदान की है। शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) पिछले 9 माह से तृतीय श्रेणी शिक्षको की तबादला सूची जारी करने की मांग कर रहा है अब तबादलो से प्रतिबंध हटा दिया है इसलिए प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का आभार जताया है। साथ ही शिक्षा विभाग में सभी केडर के तबादले बिना जनप्रतिनिधि की डिजायर के करने की मांग की है। तबादलो से रोक हटाने की मांग को लेकर शिक्षक संघ रेसटा सीएम अशोक गहलोत,शिक्षा मंत्री,जलदाय मंत्री,अंबेडकर पीठ के महानिदेशक सहित अनेक मंत्रियों को ज्ञापन दे चुका व निदेशालय,जिला व ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर चुका व राजस्थान शिक्षक संयुक्त मंच के बैनर तले 18 मई को शहीद स्मारक जयपुर में धरना दे चुका व 30 मई को शहीद स्मारक पर हुए धरने में संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया था। तबादलो से प्रतिबंध हटाने पर रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश महामंत्री ऋषि पाकड़,प्रदेश मुख्य संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार धर्मी,प्रदेश संरक्षक सफी मोहम्मद मंसूरी, प्रदेश सचिव मंसाराम खिजुरी,प्रदेश प्रचार मंत्री पप्पू यादव ने खुशी जाहिर की है।

Author