नोखा ।आज रातडिया जीएसएस पर रातडिया, धरनोक, मुंजासर, साठिका गांव के किसानों व ग्रामीणों ने वोल्टेज की समस्या को लेकर जीएसएस की तालाबंदी कर धरना लगाया ।
विधायक बिश्नोई ने ग्रामीणों से वार्ता कर सहायक अभियंता मिथिलेश व कनिष्ठ अभियंता कविता को मौके पर बुलाया ।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि रातडिया जीएसएस से जुड़े कृषि ट्यूबवेलो पर वोल्टेज की समस्या से राहत देने, मुंजासर, धरनोक व रातडिया तीन फीडर अलग करने, ढिंगसरी से रातडिया लाइन का काम 10 दिन में पूरा करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया । मौके पर अधिकारियों से वार्ता कर अतिशीघ्र समस्याओ के समाधान की मांग की ।
विधायक बिश्नोई ने एसई अशोक गोयल से बात कर रातडिया जीएसएस पर किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया और समस्याओ के शीघ्र समाधान की मांग की ।
एसई अशोक गोयल ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों व सम्बन्धित ठेकेदारों को निर्देशित किया ।