Trending Now




बीकानेर,संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021 का परिणाम जारी,कर दिया है। परीक्षा में 685 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें से ही आईएएस, आईएफएस, आईपीएस अफसर बनकर देश की सेवा करेंगे।

खास बात यह रही है कि टॉप-4 में बेटियों ने अपना स्थान बनाया है। श्रुति शर्मा ने प्रथम रैंक, अंकिता अग्रवाल ने द्वितीय, गामिनी सिंगला ने तृतीय व ऐश्वर्या वर्मा ने चतुर्थ रैंक हासिल की है। वहीं उत्कर्ष द्विवेदी पांचवीं, यक्ष चौधरी छठी, सम्यक एस जैन सातवीं, इशिता राठी आठवीं, प्रीतम कुमार नौवीं व हरकीरत सिंह दसवीं रैंक पर रहे हैं। वहीं बीकानेर जिले के नौरंगदेसर की बेटी प्रज्ञा कूकना ने टॉप-99 में स्थान बनाकर बीकानेर का नाम रोशन किया है। उसने 91वीं रैंक हासिल की है। टॉप-10 में बेटों व बेटियों का आंकड़ा संख्या बल से बराबर रहा, लेकिन टॉप-4 में चारों ही बेटियां आगे रहीं। वहीं कुल 685 में से 150 बेटियां हैं। 685 के अतिरिक्त 126 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी होती है।

कैटगरी के अनुसार देखें तो सफल हुए 685 परीक्षार्थियों में से 244 सामान्य वर्ग, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी व 60 एसटी के हैं

Author