Trending Now












बीकानेर,गंगाशहर की स्वर्ण गंगा रेजिडेंस में ऑफिस लगाकर फाईनेंस कंपनी चलाने वाले फाईनेंसरो की एक गैंग स्वरूपदेसर के एक कृषि कारोबारी को बैंक से ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर एक करोड़ तीन लाख रूपये हड़प गई और इस मामले का पुलिस केस दर्ज होने की भनक लगने के बाद कंपनीऑफिस के ताले लगाकर भाग छूटी।  पुलिस केस में खुलासा हुआ है इस फाईनेंस कंपनी के संचालक स्नैह कुमार सिपानी समेत करीब दस जने शामिल है। जिन्होने लाखों रूपये का फायदा पहुंचाने का झांसा देकर स्वरूपदेसर निवासी हरिराम जाट के करीब १ करोड़ ३ लाख ३५ हजार रूपये हड़प गये। पुलिस ने इस मामले में गंगाशहर निवासी स्नेह कुमार सिपानी,सुशील कुमार सिपानी,संजय कुमार सिपानी,कमल सारड़ा,मयंक सारड़ा,मोहित धारीवाल,अरिहन्त सिपानी,विकास शर्मा,अरिहन्त बांठिया और गौरव जैन को नामजद किया है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि फाईनेंस कंपनी की आड़ में यह लोग सिर्फ हरिराम जाट ही नहीं बल्कि दर्जनों लोगों को दुगुना ब्याज का झांसा देकर ठगी का शिकार बना चुके है। फिलहाल नाल पुलिस इनके खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि फाईनेंस के नाम इन लोगों ने ठगी का बड़ा खेल खेला है। हैरानी की बात तो यह सामने आई है कि इस मामले में तमाम नामजद आरोपी गंगाशहर और बीकानेर के प्रतिष्ठत कारोबारी घरानों के युवा है। यह बात भी सामने आई है कि इनकी फाईनेंस कंपनी डूब गई। इसलिये यह लोग अपना ऑफिस बंद कर भाग छूटे।

Author