Trending Now












बीकानेर : आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए अब आपको आधार केंद्र जाने की कोई जरूरत नहीं है । मोबाइल नंबर अपडेट कराना का काम पोस्टमैन के जरिए अब घर बैठे होगा । इसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई)ने इसके तहत समझौता किया है ।इसके अंतर्गत पोस्टमैन आधार कार्ड में दिए गए नवंबर को अपडेट करेंगे । यह सेवा पूरे देश में 650 आईपीपीबी के नेतृत्व में कार्य कर रहे 1.46 लाख पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

पोस्टमैन को किया जाएगा प्रशिक्षित

इस काम के लिए डाक विभाग पोस्टमैन को एक स्मार्टफोन देंगे । इस पर खास सॉफ्टवेयर ऐप की मदद से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे और इसके लिए बकायदा पोस्टमैन को ट्रेनिंग भी दी जाएगी । प्रशिक्षित पोस्टमैन घर जाकर आधार कार्ड अपडेट करेंगे ।

आईपीपीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वेंकटरामू ने मंगलवार को कहा कि पोस्ट ऑफिस के बड़े नेटवर्क,पोस्टमैन और जीडीएस के जरिए यूआइडीएआइ के मोबाइल अपडेट सर्विस उन इलाकों में भी सेवा उपलब्ध हो सकेगी,जहां बैंकों की सेवाएं उपलब्ध नहीं है। हालांकि आईपीपीबी अभी सिर्फ मोबाइल अपडेट सर्विस उपलब्ध करा रहा है लेकिन बहुत जल्द यह अपने नेटवर्क के माध्यम से बच्चों का एनरोलमेंट सर्विस भी शुरू करेगा।

मोबाइल नंबर अपडेट कराना बेहद जरूरी है

वर्तमान समय में हर छोटे बड़े काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है । साथ ही किसी भी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ उठाने के लिए,नया सिम कार्ड लेने,बैंक में अकाउंट खुलवाने,इनकम टैक्स रिटर्न भरने या फिर ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने के लिए भी आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है और इसके लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी प्राप्त होता है । ओटीपी के जरिए आप कई तरह के कामों को आसानी से कर सकते हैं। 31 मार्च तक देश में 128.99 करोड़ लोगों को आधार कार्ड जारी किया जा चुका है ।

Author