Trending Now




जयपुर,बेरोजगारों को लुभाने के लिए अब सरकार रोजगार कार्यालयों को स्मार्ट बनाने जा रही है। ऐसे में रोजगार कार्यालय अब सिर्फ बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन करने या भत्ता देने तक सीमित नहीं होंगे। इनमें बेरोजगारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। यहां बेरोजगारों का स्किल असेसमेंट से लेकर पर्सनेलिटी डवलपमेंट होगा। नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के तरीके से लेकर बायोडाटा तैयार कराना भी सिखाया जाएगा। इसके लिए रोजगार कार्यालयों में सरकार की बजट घोषणा के तहत स्किल टेस्टिंग एवं काउंसलिंग सेंटर खोले जाएंगे। योजना की क्रियान्विति के लिए पिछले दो दिन सरकार स्तर पर बैठकें हुई हैैं। पहले चरण में संभाग स्तर पर स्किल टेस्टिंग एवं काउंसलिंग सेंटर खोले जाने की हरी झंड़ी दी गई है। सरकार से अनुमति मिलने के बाद विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है।

Author