Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के प्रयास एक बार फिर रंग लाए हैं। मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत के राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपये की प्रशासनिक एवम वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि क्षेत्र की बेटियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिले, इसके मद्देनजर यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय स्वीकृत करवाया गया। इस महाविद्यालय का भवन जल्दी ही बन जाए इसके लिए राशि स्वीकृति के प्रयास किए जा रहे थे। अब इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र की बेटियों के अध्ययन के लिए शानदार महाविद्यालय भवन, कक्षा-कक्ष, कम्प्यूटर लैब, प्रशासनिक भवन आदि बनाए जाएंगे। इससे बेटियों की शिक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता दूर होगी। उन्होंने कहा कि कोलायत को एज्युकेशन हब के रूप में विकसित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव का हार्दिक आभार जताया है।

Author