Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में कौनसे कुलपति क्या कर रहे हैं यह बात अगर कुलाधिपति और राज्य सरकार को पता नहीं हैं तो उनके होने का क्या मतलब है। कुलाधिपति के अधीन राज्य के सभी कुलपति काम करते हैं। राज्य सरकार इनकी निगरानी करती है। व्यवस्थाओं, नीतियों और कार्यों की निगरानी के लिए अफसरों की पूरी फौज लगी है फिर भी कुलपति नियम कायदों को ताक पर रख कर मनमानी करते हैं तो संदेह किस पर जाता है? यह बताने की जरूरत नहीं है। सरकार और राज्यपाल ( कुलाधिपति ) की भूमिका में आखिर विवशता कर क्या रही हैं। अगर विवि की व्यवस्थाएं चोपट होती है तो पूरी एक पीढ़ी का भविष्य बर्बाद होता है। कोटा के कुलपति की बात को एक बार छोड़ भी दें तो स्वामी केशवानंद कृषि विवि के कुलपति डा.आर.पी.सिंह की कार्य प्रणाली की तरफ विद्यार्थियों की ओर से कुलपति के खिलाफ संभागीय आयुक्त को दिए तथ्यों की तरफ सरकार और कुलाधिपति का ध्यान आकर्षित करवाना गंभीर बात हैं। संभागीय आयुक्त ने भी इसे गंभीरता से लिया है। संभागीय आयुक्त ने कुलाधिपति के प्रमुख सचिव और प्रमुख शासन सचिव कृषि को पत्र लिखकर तथ्यों की गंभीरता से अवगत करवाया है। बोर्ड आफ मैनेजमेंट की बैठक, भर्ती प्रक्रिया में मनमानी, बिना पद के अतिरिक्त कुल सचिव से रोस्टर रजिस्टर की कार्रवाई प्रेषित करना जैसे मामलों की तरफ ध्यान आकर्षित किया है। कुलाधिपति और सरकार को और भी कई शिकायतें गई है। शिकायतों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई यह एक अनुत्तरित गंभीर सवाल है। कुलाधिपति और सरकार को शिकायती तथ्यों को देखना ही पड़ेगा। क्या यह सब तब होगा जब आंच सरकार और कुलाधिपति तक पहुंचेगी। फिर तो कोन पाक साफ होगा जांचना पड़ेगा। सुध लो सरकार। सुध लो कुलाधिपति महोदय ये कुलपति कितना अच्छा और कितना बुरा कर रहे हैं भावी पीढ़ी के साथ।

Author