बीकानेर, आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने की जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल ‘सजग आंगनबाड़ी अभियान’ के तहत शुक्रवार को भीनासर के राजकीय जवाहर सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्थित आंगनबाड़ी पाठशाला में खिलौना बैंक स्थापित हुई। इस खिलौना बैंक में पांच हजार से अधिक खिलौने रखे गए हैं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों, किशोरियों और गर्भवती-धात्री महिलाओं को सकारात्मक वातावरण मिले, इसके मद्देनजर जिले के 1 हजार 502 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सजग आंगनबाड़ी अभियान प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में आधारभूत सुविधाओं का आकलन करते हुए इनमें सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि ‘सजग आंगनबाड़ी’ अभियान की श्रृंखला में ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलौना बैंक स्थापित किया गया है। इससे बच्चों को शिक्षा एवं पोषाहार के साथ खेल-खेल में सीखने का सकारात्मक माहौल मिलेगा। उन्होंने आमजन से खिलौना बैंक में सहयोग का आह्वान किया। साथ ही कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं के विकास में भी दानदाता आगे आएं। इस दौरान जिला कलक्टर ने भी अपनी ओर से खिलौना बैंक के लिए खिलौने भेंट किए। उन्होंने कहा कि सजग आंगनबाड़ी अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में किचन गार्डन स्थापित किए जाएं। गर्भवती एवं धात्री महिलाएं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहें, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएं।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने कहा कि बच्चों को पोषाहार के साथ खेलकूद की बेहतर व्यवस्थाएं हों तथा अधिक से अधिक बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्रों तक पहुंचे, इसके लिए अभियान प्रारम्भ किया गया है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शक्ति सिंह कच्छावा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षक ज्योति छंगाणी ने किया। इस दौरान भामाशाह, महिलाएं और स्थानीय लोग मौजूद रहे।