बीकानेर,जिले के श्रीडूंगरगढ़ में जीएसएस पर लगातार जानलेवा हादसे होते जा रहे है। जिसके चलते युवाओं को अकाल ही मौत का शिकार होना पड़ रहा है। अभी कुछ दिन पहले जीएसएस पर बिजली का काम करते एक युवा की करंट की चपेट में आने को यहां के लोग भूला ही नहीं पाएं थे कि आज फिर एक हादसे ने लोगों को हिला दिया। गांव पुन्दलसर के 33 केवी जीएसएस पर गुरुवार रात कार्मिक तेजपाल की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राथमिक सूचना के अनुसार जीएसएस पर तैनात कार्मिक अपने साथियों के साथ सालासर जीएसएस में बने कमरे में रहता था और पुन्दलसर जीएसएस पर काम के लिए आना जाना करता था। गुरुवार रात को भी वह गया तो सही लेकिन लौट नहीं पाया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों का भी जमावड़ा जीएसएस पर हो रहा है। ग्रामीणों में जीएसएस की अव्यवस्था को लेकर भारी रोष व्याप्त है और ग्रामीण मृतक को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
तहसील के गांव सातलेरा, बाना में स्थित 33 केवी जीएसएस पर इससे पहले भी ऐसे ही हादसों में ठेके पर तैनात कार्मिकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा माणकरासर में एक निजी कार्मिक की मौत, खेतो में किसानों की अनगिनत मौतें, यह सब मिल कर करंट से मरने वालों की लिस्ट बेहद बड़ी है।