Trending Now












बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ का नाम ट्रॉमा सेंटर में नहीं आने से यहां की जनता सरकार से।नाराजगी जता रही है। इसी कड़ी में आज समाजसेवी व भाजपा नेता तोलाराम जाखड़  के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने रैली निकाली और रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने ट्रॉमा सेंटर की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यह रैली को-ओपरेटिव बैंक के पास  से रवाना हुई जो घुमचक्कर से होते हुए मुख्य बाजार से गुजरती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची। रैली में डीजे के साथ युवाओ ने जोश भरे गानों के साथ ट्रॉमा सेंटर की मांग को पुरजोर से  उठाया। इस दौरान समाजसेवी व  भाजपा नेता तोलाराम जाखड़ ने उपखंड अधिकारी दिव्या चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जाखड़ ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण घायल व्यक्ति की मौत हो जाती है। एनएच 11 सहित 53 ग्राम पंचायतों में होने वालों हादसों में बीकानेर तक पहुंचने के दौरान होने वाली मौतों से पूरा क्षेत्र आहत है। यदि हमारे क्षेत्र में ट्रोमा बने तो ये जानें बचाई जा सकती है। जाखड़ ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की आवश्यकता को देखते हुए सरकार को प्रथम पंक्ति में ट्रोमा सेंटर की घोषणा करनी चाहिए। जाखड़ ने कहा कि सरकार की उदासीनता के कारण हम ट्रोमा के हक से वंचित है और अब शीघ्र ट्रोमा सेंटर की स्वीकृति नहीं दी गई तो पूरे क्षेत्र में होने वाले जनांदोलन के लिए जिम्मेदार सरकार होगी। सभी ने प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मोमासर सरपंच जुगराज संचेती, धनेरू सरंपच मोहन स्वामी, वीजेपी के भंवरलाल दुगड़, पार्षद रजत आसोपा, प्रकाश वाल्मीकि, मघराज तेजी  मदन सोनी, योगेश सेवक, असगर अली, सद्दाम तंवर, सदीक भुट्टा, उस्मान भाटी, अबू साहिल शामिल रहें।

Author