Trending Now












बीकानेर,गुरुवार।महिला मंडल सी सेकेंडरी स्कूल के द्वारा गर्मी की छुट्टियों का बेहतर इस्तेमाल करने के उद्देश्य को लेकर अभिरुचि शिविर और कौशल विकास के शिविर का उद्घाटन आई पी एस कमांडेंट तीसरी बटालियन आर ए सी देवेंद्र बिश्नोई करेंगे ,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता एस डी एम अशोक कुमार करेंगे।

कैंप के  संयोजक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना में 2 वर्षो तक ऐसी गतिविधियां रुक सी गई थी अब फिर से अभिरुचि शिविर के प्रति बच्चो में उत्साह दिख रहा है,उन्होंने बताया की कैंप में भाग लेने के इच्छुक सभी आयु वर्ग के लिए रजिस्ट्रेशन ऑन द स्पॉट भी किया जाएगा।

शिविर में 20 से अधिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा,जिनमे योग एरोबिक- फतेह मोहम्मद और सोनिका सेन,डांस- दीपिका बोथरा और ईशा गुप्ता सिद्धार्थ जोशी ,आत्मरक्षा के लिए के कूडो- प्रीतम सेन विजय सिंह , एंकरिंग -ज्योति प्रकाश सरंगा, रेडियो जॉकी- RJ DK, मॉडलिंग – आरव खत्री और कुश खत्री, बुटीक- सीमा खत्री और गणेश योगी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट -श्याम नारायण रंगा, ग्राफिक डिजाइनर -कृष्ण कांत चुरा, आर्ट एंड क्राफ्ट -श्री वल्लभ पुरोहित, कैलीग्राफी – अशोक सुथार, स्केटिंग – मोनिका अरोड़ा, फोटोग्राफी – हिमांशु चोपड़ा, कुकिंग- डिंपल पुरोहित, अबेकस- लाल सिंह, स्पीक इन इंग्लिश -प्रतीक सर,श्यामसुंदर रंगा
वोकल  नदीम हुसैन सोशल मीडिया- नितिन खत्री

जैसे कोर्स संचालित किए जाएंगे वही बच्चो में प्रोफेशनल मॉडल बनाने के लिए मॉडलिंग की क्लास भी लगेगी।और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे प्रतिभागियो का मेडिकल हेल्थ चेकअप तथा समर कैंप में केरियर हेल्थ आदि पर सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे राठौड़ ने बताया की 15 दिनों तक चलने वाले शिविर में प्रत्येक गतिविधि में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे

Author