बीकानेर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में बालक-बालिकाएं भागीदारी निभा रही हैं।
स्थानीय संघ के सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने बताया कि सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी और गंगाशहर प्रधान भवानी शंकर जोशी ने गुरुवार को इसका निरीक्षण किया। इस मौके पर भाटी ने कहा कि समय के सदुपयोग, स्वावलंबन की भावना के विकास व बालक-बालिकाओं को विभिन्न विषयों में दक्षता हासिल करने की दृष्टि से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। वहीं जिले में भी राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की ओर से चार अभिरुचि केंद्रों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमे मुरलीधर व्यास नगर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के अलावा लूणकरणसर, खाजूवाला है। जिला स्तरीय अभिरुचि केंद्र जिसमें बालक- बालिकाएं सिलाई, मेहंदी मांडना, ड्राइंग बनाना, पेंटिंग, नृत्य व कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर 17 मई को शुरु हुआ, जो 25 जून तक चलेगा। भवानी शंकर राजपुरोहित, रामेश्वर मारु, प्रभु दयाल, ज्योति जाखड़,श्री बल्लभ, आरती गहलोत आदि ट्रेनिंग दे रहे हैं।