- बीकानेर, मस्जिदों आज में कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुवे सोशल डिस्टेंस के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी। नया सदर शाहनवाज ने बताया कि दो रकात ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई सरकार की गाईड लाईन की पालना करते हुवे शहर काजी मुस्ताक अहमद ने नमाज के बाद देश में अमन चैन की दुआ मांगी और जल्द ही देश से करोना जड़ से खत्म हो इसके लिए दुआ की गई.
https://youtu.be/y6dJ1bvUyh8
ईदुल अजहा सच्चाई की राह में अपना सब कुछ अल्लहा की राह में कुर्बान करने की सीख देता है वही ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज फरमान अली ने बताया कि बीकानेर में सभी लोगो ने अपने अपने घरों में नमाज अदा की सरकार की गाईड लाईन के अनुसार सिर्फ 5 से 6 लोगो ने ही मस्जिद में नमाज अदा की है ईदुल अजहा का त्यौहार बीकानेर की साझी संस्कृति का प्रतीक है कोरोना काल मे बेसहारा और गरीब लोगों की हर संभव मदद करनी है परोपकार ओर त्याग की भावना समाज को और एकजुट करेगी।