Trending Now












बीकानेर,आगरा के खंदौली का रहने वाला 11 साल का देव लोगों के लिए मिसाल बन गया है। इस बच्चे की देशभक्ति से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस बच्चे ने चार साल में लगभग एक लाख किलोमीटर का सफर कर जिले के 1100 शहीदों के स्मारकों और घरों पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज देव ने बीकानेर पहुंचकर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी की प्रतिमा स्थल पर उनके पिता को तिरंगा सुपुर्द कर शहीद की शहादत को सलाम किया। देव ने 30 दिसंबर 2018 को अभियान शुरू किया था। अपने पिता सतीश पाराशर के साथ जब देव अभियान पर होता है तो वह फौजी ड्रेस पहने होता है। उसके हाथ में तिरंगा होता है और भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों के साथ शहीद स्मारकों पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इस दौरान वह श्रमदान भी करता है और राष्ट्रीय ध्वज फहराता है। देव 11000 स्मारकों पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देना चाहता है। देव ने बताया कि उसके मन में यह जुनून पिछले साल जून में कैलिफोर्निया के एक बच्चे को देखकर आया, जिसमें 12000 शहीद स्मारकों पर जाकर श्रद्धांजलि दी थी | देव के पिता सतीश पाराशर पर हमेशा उसके साथ रहे हैं और उनका कहना है कि लोगों को देश के नेताओं की जगह वतन पर मर मिटने वाले शहीदों को अपना हीरो मानना चाहिए।

Author