Trending Now

 

 

 

 

हनुमानगढ़। जंक्शन में गांधीनगर अंडरपास और ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास में रात्रि के समय आवाजाही लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां आए दिन लूट के प्रयास की वारदातें हो रही हैं। इस बीच एक डॉक्टर की कार को रुकवाकर लूट का प्रयास किया गया। हालांकि डॉक्टर अपनी सूझ-बूझ से बच गए। जिला अस्पताल में सेवारत डॉ. रमेश बरायच ने बताया कि वह किसी काम से गांधीनगर अंडरपास में से होकर गए तो अचानक आए तीन युवकों ने अंडरपास में गाड़ी रोक लूटने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कार की गति तेज कर दी।
इस पर अज्ञात युवकों ने काफी दूरी तक पीछा भी किया। पिछले दिनों भी अंडरपास में अज्ञात युवकों ने उनको रोकने की कोशिश की थी। डॉ. बरायच ने बताया कि नशेड़ी प्रवृति के युवकों की अंडरपास के पास रात्रि के समय आवाजाही होने से वहां से बचकर निकलना दूभर है जिस पर पुलिस प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले भी रात्रि के समय अंडरपास में छीनाझपटी की वारदातें हो चुकी हैं।

Author