
बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में चार दिन पहले एक बुजुर्ग ने दवा की जगह भूलवश डिटोल पी लिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। रविवार को उसकी पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार वल्लभ गार्डन निवासी राजकुमार मामनाणी ने बताया कि उसके पिता देवनदास 89 पुत्र टहलदास मामनाणी की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी। 18 मई को भूलवश दवा की जगह डिटोल पी लिया, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।