बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक घोषणा का माइल स्टोन निर्धारित किया जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि इस अवधि में कार्य पूर्ण हो जाए।
जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके मद्देनजर घोषणा वार माइल स्टोन निर्धारित करते हुए यह तय किया जाए कि कार्य संबंधी एनआईटी, कार्यादेश, कार्य प्रारम्भ, प्रगति तथा कार्य पूर्णता समय पर हो। इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
जिला कलक्टर ने जीएसएस निर्माण की धीमी गति को गंभीरता से लिया तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरयूआईडीपी द्वारा किए जा रहे सीवरेज कनेक्शन तथा अमृत 2.0 के तहत डीपीआर की जानकारी ली। नगर निगम क्षेत्र के सर्किल एवं पार्कों को गोद देने तथा नाले कवर करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नए खुलने वाले इंदिरा रसोई की स्थिति जानी और इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड के तहत आवेदन करवाने तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत वार्षिक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के, नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा, नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल आदि मौजूद रहे।