बीकानेर वार्ड संख्या दो की पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य जनहितार्थ कार्य करने हेतु सदैव तत्पर रहती है इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड में अपेक्स हॉस्पिटल और भारत तिब्बत सहयोग मंच के विशेष सहयोग से एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसका उद्घाटन डॉक्टर ओके हर्ष ने किया इस शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की बीमारियों हेतु यथा घुटनों का दर्द, खांसी, जुखाम, कमर दर्द, पेट दर्द, सिर दर्द, पैर दर्द, लकवा, मिर्गी के दौरे, बुखार, चक्कर आना, कमजोरी, शरीर में जकड़न, हेतु 225 रोगियों को परामर्श दिए गए साथी ईसीजी ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर हाई टेंपरेट और बीएमडी जैसी जांच भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई उप स्वास्थ्य कार्यक्रम में डॉक्टर नितेश और डॉक्टर काजल ने अपनी सेवाएं प्रदान की कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भारत तिब्बत सहयोग मंच के सुनील बांठियाया दिलीप पुरी शिवराज जी बिश्नोई शक्ति पारीक मंजू जोशी का सहयोग रहा कार्यक्रम हेतु समस्त भौतिक सुविधाएंश्रीमती सुधा आचार्य, पार्षद
भारत तिब्बत सहयोग मंच, शक्ति पारीक,मंजू जोशीन ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया
समस्त भौतिक सुविधाएं यथा स्थान, फर्नीचर, और जलपान की व्यवस्था श्री राम शकुंतला कुंज परिवार के द्वारा उपलब्ध करवाई गयी थी।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री धूड़नाथ जी,कमल पुरोहित,नंदलाल सेवग, सुरेन्द्र जी, गोपाल रंगा, सरिता पुरोहित, राजश्री,कविता,मैमा देवी सहित अनेक गणमान्य स्वजन उपस्थित रहे