Trending Now




बीकानेर ,राजस्थान आबकारी विभाग ने अपनी मीटिंग में श्रीमती पूनम अंकुर छाबड़ा जस्टिस फ़ॉर छाबड़ा की राष्ट्रीय अध्यक्षा के दिये पत्र को प्रकिया में लाया है उनके द्वारा दिये गए 11 बिन्दुओ पर आबकारी विभाग ने कदम उठाए है जिसमें राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकानों का समय अब आबकारी नीति के अनुसार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे कर दिया है जो पहले सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुली थीं। नियत समय के बाद खुल रही दुकानों पर कार्रवाई, स्कूल और मन्दिर के पास की दुकानों के खिलाफ शिकायतों का जल्द निस्तारण, विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक चरित्रों के नाम से बिकने वाली शराब के नाम वापस लेना आदि प्रकियाधीन है।शराब बंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा ने गत दिनों मुख्य सचिव साहब श्री निरंजन जी आर्य, वित्त सचिव श्री टी. रविकांत जी व आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम जी को आबकारी समस्या से अवगत करवाया था, जिनका सकारात्मक तरीके से सहयोग कर समस्याओं का निवारण किया जा रहा है जिसके चलते पूनम अंकुर छाबड़ा ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया है।

Author