बीकानेर कोरोना वायरस को मात देने के लिए एक तरफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है कोरोना वायरस को मात देने के लिए एक तरफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है दूसरी ओर इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं। टीके के बाद उसके प्रभाव का अध्ययन करने वाले एक केंद्रीय पैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड टीकाकरण के बाद 60 लोगों में गंभीर प्रतिकूल प्रभाव का अनुभव किया है। पिछले महीने इस तरह की एक प्रकाशित रिपोर्ट में ऐसे 31 मामले दर्ज किए गए थे। टीकाकरण के बाद राष्ट्रीय प्रतिकूल घटनाएं (AEFI) समिति जो कि कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को एक रिपोर्ट दी थी। इसने 27 मई को अपना मूल्यांकन पूरा किया था। इस बार के 60 मामलों में से 55 केस टीकाकरण से ऐसे ही जुड़े थे। इनमें से 36 चिंता संबंधी थीं और 18 केस प्रोडक्ट से संबंधित थीं। जबकि एक को दोनों के रूप में वर्गीकृत किया गया था। पांच मामलों में टीकाकरण के लिए एक असंगत कारण संबंध पाया गया है। इसमें मौत का भी मामला शामिल है। पढ़े इनसाइड स्टोरी हालांकि, रिपोर्ट में मौत को संयोग से होने वाली घटना के रूप में बताया गया है। जून की रिपोर्ट में टीके के बाद मौत का एक मामला सामने आया था। जिसमें दोनों डोज लग चुके थे। इसके बाद वैक्सीन तैयार करने वाली कंपनियों की ओर से सफाई भी सामने आई थी। उस समय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि टीके की जोखिम की तुलना में लाभ बहुत ज्यादा है। एईएफआई पैनल ने इस बार भी यही संदेश दोहराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एहतियात के तौर पर नुकसान के सभी उभरते संकेतों को लगातार ट्रैक किया जा रहा है और समय-समय पर समीक्षा की जा रही है। बता दें कि भारत ने जनवरी में अपना कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया था और अब तक लगभग 40 करोडड लोगों को टीके की डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण के बीच देश ने दूसरी लहर का भी सामना किया, जिसमें हजारों की संख्या में मौत और अस्पताल में भर्ती होने के मामले देखने को मिले थे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक