Trending Now












देशनोक(बीकानेर)नगरपालिका में शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मुंधड़ा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गई।बैठक में 22 सूत्री एजेंडे पर विचार-विमर्श हुआ।अधिकांश एजेंडे विचार-विमर्श कर पारित किए ।प्रशासन शहरों के संग के मुद्दे पर कई पार्षदों ने सवाल दागे।भाजपा के वरिष्ठ पार्षद नथमल सुराणा ने अभियान के दौरान अबतक जारी पट्टो की सूची उपलब्ध नही कराने पर ईओ से जवाब तलब किया जिसपर हंगामा खड़ा हो गया।पालिकाध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वार्ड पार्षद केवल अपने ही वार्ड की सूची मांग सकता है।अन्य वार्डो की सूची नही उपलब्ध कराई जा सकती है।पार्षद चाहे तो उच्चाधिकारियों को शिकायत कर सकता है।पलटवार करते हुए सुराणा ने तंज कसा की आप क्या छुपाना चाहते है….

कस्बे में चल रहे पीडब्ल्युडी द्वारा सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर पूछे गए सवाल पर भी पालिकाध्यक्ष मुंधड़ा बौखलाए हुए नजर आए।चल रही बैठक के बीच मे ही पीडब्ल्युडी के कनिष्ठ अभियंता से सुराणा की मोबाइल पर बात करवाई।पार्षद सुराणा ने सड़क निर्माण में इस्तेमाल ग्रिट की स्तरहीन गुणवत्ता  पर सवाल उठाए थे। पार्षद सुराणा की पीडब्ल्युडी  ठेकेदार के खिलाफ स्तरहीन गुणवत्ता की शिकायत पर पालिकाध्यक्ष  बचाव की मुद्रा में नजर आए।सुराणा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा स्तरहीन गुणवत्ता की  शिकायतों पर कार्यवाही नही होना मिलीभगत का स्पस्ट संकेत है।

पार्षद आवड़ दान ने अपने वार्ड के पेयजल संकट का मुद्दा उठाया।पार्षद का कहना है कि आठ वर्षों से उनका वार्ड पेयजल किल्लत से त्रस्त है।पार्षद मनोजसिंह ,सहस्त्रकीरण दान ने 82 लाख की पेयजल योजना को लेकर गंभीर सवाल उठाए।पार्षदों ने पूछा कि आखिर किस वार्ड में इतनी बड़ी राशि खर्च कर दी।  पालिका प्रशासन वार्ड वार योजना की राशि खर्च का ब्यौरा नही दे पाया।कस्बे के कई वार्ड पेयजल किल्लत से त्रस्त है।

अपने ही हस्ताक्षर से अपना पट्टा जारी

पालिकाध्यक्ष मुंधड़ा द्वारा अपने ही भूखंडों के पट्टे प्रशासन शहरों के संग अभियान में जारी किए है।मीडिया के सवाल पर मुंधड़ा ने कहा कि  नियमानुसार पट्टा जारी किया गया है।मैं भी देशनोक का नागरिक हूँ।मुझे भी पट्टा बनाने का हक है।दूसरी ओर विशेषज्ञो का कहना है कि सैद्धान्तिक तौर यह अनुचित है।यह तो “मैं ही देव मैं ही पुजारी” वाली कहावत चरितार्थ हो गई।

ये रहे एजेंडे के प्रमुख मुद्दे

पार्षदों की भत्ता वृद्धि पर आभार,सफाई हेतु एक्सकेवेटर मशीन क्रय, प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा, पालिकाक्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा,राजकीय महाविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट,सरकार द्वारा स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना,प्री-मॉनसून तैयारियां,प्रधानमंत्री आवास योजना,श्री करणी आवासीय योजना के तहत नीलामी,उप-पंजीयन कार्यालय शुरू करवाने बाबत,कर्मचारियों का एरियर भुगतान सहित 22 मुद्दे एजेंडे शामिल किए गए।

ये रहे उपस्थित

शुक्रवार को पालिका बोर्ड बैठक में पालिका उपाध्यक्ष सहित कई पार्षद अनुपस्थित रहे।बैठक में नेताप्रतिपक्ष  प्रियंका चारण,आवड़ दान,मनोजसिंह, सीतादान चारण, सहस्त्रकीरण दान,नथमल सुराणा,हंसाराम, गोपालराम,राधादेवी,ललितादेवी, मीनादेवी मुंधड़ा,भंवरीदेवी, अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी,लिपिक मूलचंद,अमरचंद आदि उपस्थित रहे।

 

Author