Trending Now












नोखा की राठी स्कूल खेल मैदान में चल रही राष्ट्रीय स्तर की इंडीजीनियस शूटिंग बॉल प्रतियोगिता राउंड 3 के अंतर्गत गुरूवार रात्रि को उद्घाटन के बाद आधा दर्जन मैच देर रात तक आयोजित किए गए जिनका सैकड़ों दर्शकों ने दूधिया रोशनी में आनंद लिया और बाहर से आए खिलाड़ियों का जमकर उत्साह वर्धन किया।

बीकानेर शूटिंग बॉल संघ के महासचिव ललित पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहला मैच महाराष्ट्र ब्लू और उत्तराखंड के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ब्लू की टीम विजेता रही। दूसरा मैच राजस्थान और हरियाणा के बीच खेला गया जिसमें विजेता हरियाणा की टीम विजेता घोषित हुई। प्रतियोगिता का तीसरा मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम विजेता बनी।चौथा मैच महाराष्ट्र रेड और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र रेड की टीम विजेता बनी। पांचवा मैच मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच हुआ जिसमें पंजाब की टीम विजेता घोषित की गई अंतिम मैच महाराष्ट्र ब्लू और राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र ब्लू की टीम विजेता रही। शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में जो टीमें विजेता रही उन्हें अंकों के आधार पर अगले दौर में प्रवेश दिया गया। शूटिंग बॉल संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु दयाल पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पहला मैच एम्स दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है जिसको देखने के लिए सैकड़ों दर्शक मैदान पर मौजूद है।
राष्ट्रीय स्तर की पहली बार आयोजित हो रही है शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में शूटिंग बॉल फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जेपी कादियान, राजस्थान में संघ के महासचिव ओपी माचरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। शूटिंग बॉल मैचों में निर्णायक की भूमिका रफीक मोहम्मद और जाकिर हुसैन ने निभाई।
स्पोर्ट्स क्लब नोखा के तत्वधान में पहली बार के आयोजित किए जा रहे इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने को लेकर पार्षद अंकित तोषनीवाल, कैलाश रिंतोड़, राजेंद्र देहडू, श्रवण लखारा, सीपी डेलू, पार्षद जगदीश मांझू, जुगल डागा, घनश्याम बाहेती, श्याम भट्टड़, राजकुमार बांठिया, दुर्गाराम जाट, विजय राव, राजकुमार मूंड, जय दयाल कोठारी, देवीलाल धौलपुरिया, निर्मल कुमार, सुरेश बिश्नोई, शूटिंग बॉल संघ के जिलाध्यक्ष छैलू सिंह राजपूत,बाबू सिंह सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
नोखा में पहली बार आयोजित हो रही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का समापन शनिवार रात्रि को खेले गए सभी मैचों के बाद होगा जिसमें विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान व चतुर्थ स्थान पर आने वाली टीमों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा वहीं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में 10 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही।

Author