बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी एवं जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक के बीच शुक्रवार शाम को 4 बजे लेकर 6 बजे तक मैराथन वार्ता हुई, वार्ता में जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, नहर विभाग, जिला परिषद सहित कई विभागों के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे वहीं भाटी की तरफ से कोलायत, बज्जू, देशनोक, लूणकरणसर, खाजूवाला, नोखा, श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों के मुखिया शामिल रहे।
देवीसिंह भाटी ने मौके पर अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि पेयजलापूर्ति के मसले पर सरकार फेल, विधुत आपूर्ति के मसले पर सरकार फेल, पशुचारे के वितरण में सरकार फेल, जिले में चोरियां बढ़ रही है, अपराध का ग्राफ बढ़ रहा, अवैध हथियारों से दहशत फैलाई जा रही है, मनरेगा में गर्मी से बचाव के उपाय नहीं है आदि।
अधिकारियों ने बिंदुवार, विभागवार समस्याओं को चिन्हित करने का विश्वास दिलाया एवं हर समस्या के समाधान का विश्वास दिलाया।
देवीसिंह भाटी जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से लिखित आश्वासन पर अड़े रहे बोले जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया जाएगा हल्ला बोल आंदोलन 26 मई को यथावत रहेगा, लोग परेशान है तब तक हम अधिकारियों को ऐसी, कूलर की हवा नहीं खाने दे सकते हम इसी तरह तल्खी से जवाब तलबी जारी रखेंगे।
देवीसिंह भाटी के साथ प्रतिनिधि मंडल में लूणकरणसर से सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर, निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत, रामकुमार बिश्नोई मिठडिया, मनोहर भादू फुलासर, रामेश्वर सुथार गिरान्धी, जयसिंह भाटी हाड़ला, पवन जोशी भोलासर, बृजमोहन सिंह पड़िहार अमरपुरा, सवाईसिंह राठौड़ चरकड़ा, भूपेंद्र सिंह कक्कू, जेठूसिंह किलचु, रामचन्द्र जाट केशरदेसर जाटान, रमेश उपाध्याय देशनोक, एड विक्रमसिंह बीदावत नापासर, सिदार्थसिंह पूंगल, सुनील तावनिया श्री डूंगरगढ़ शामिल रहे।
देवीसिंह भाटी के प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि जब तक जिला प्रशासन से लिखित एवं ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता भाटी अपने वादे के मुताबिक जनता के बूते हल्ला बोल कार्यक्रम 26 मई गुरुवार को यथावत रखेंगे।
कुल मिलाकर वार्ता हल्ला बोल के मसले पर बेनतीजा निकली भाटी ने लिखित आश्वासन की पुरजोर शब्दों में अंत तक बात रखी एवं पूर्ण आश्वासन नहीं मिलने पर हल्ला बोल यथावत रखने की बात कही।