Trending Now




बीकानेर,शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) की ओर से प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में जल संसाधन एवं इंद्रा गांधी नहर परियोजना मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय का संघ की ओर से माला व साफा पहनाकर स्वागत करके शिक्षको की ज्वलंत मांगो का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उप प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती करने,तृतीय श्रेणी शिक्षको की तबादला सूची जारी करवाने,शिक्षा विभाग में लंबित दो सत्रों की पदोन्नति करवाने सहित राज्य स्कूल शिक्षा परिषद की ओर प्रतिनियुक्ति हेतु जारी विज्ञप्ति में शाला दर्पण से स्टाफ विंडो से ऑनलाइन आवेदन करने है लेकिन संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों के लिए स्टाफ विंडो लॉक कर रखी है उसे हटवाते हुए अन्य शिक्षको की तरह इन्हें भी आवेदन का अवसर देने असमान विषयों वाले वरिष्ठ अध्यापक को पदोन्नति में शामिल करने की मांगो को पूरा करने की मांग की । मंत्री मालवीय ने पूरी मांगो ध्यान पूर्वक पढ़ा व सुना ओर कहा की में आपकी मांगो को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला जी के पास भिजवाकर उचित समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बिश्नोई,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला महासचिव संजीव कुमार यादव,जिला महिला मंत्री हीना मिर्जा,तहसीलदार मदन लाल मीणा,मनोज कुमार मीना आदि मौजुद रहें

Author