Trending Now












बीकानेर, अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में इस लहर से लोगों को बचाने के लिए शासन ने बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के बाद उनका स्वास्थ्य सामान्य मिलने पर घर भेजने का निर्देश दिया है। शासन का निर्देश मिलने पर स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। अगस्त से हर ब्लाक सीएचसी पर स्क्रीनिंग सेंटर संचालित करेगा। दिल्ली और मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से घर लौटने वाले लोगों का स्क्रीनिंग की जाएगी।जांच में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर उसे होम आइसोलेट या कोविड हास्पिटल में भर्ती किया जाएगा। जांच में स्वास्थ्य सामान्य मिलने पर उसे कम से कम सात दिन तक क्वारंटीन रहने की सलाह देकर घर भेजा जाएगा।

इन ब्लाक सीएचसी पर खुलेंगे स्क्रीनिंग सेंटर

ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल, फरेंदा, पनियरा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, नौतनवा, मिठौरा, निचलौल, सिसवा, घुघली और सदर। यहां पर स्वास्थ्य टीम बाहर से आए लोगों का स्क्रीनिंग करेगी। इसके लिए टीम की तैनाती कर दी गई है।

ब्लाक सीएचसी पर कोरोना स्क्रीनिंग सेंटर खोला जाएगा। अगस्त से सेंटर संचालित हो जाएगा। इससे व्यक्ति स्तर पर संक्रमण कंट्रोल करने में आसानी होगी।

Author