Trending Now




जयपुर:आम आदमी की कमर महंगाई रोज तोड़ रही है पिछले 12 दिन के अंदर दूसरी बार तेल-गैस कंपनियों (IOCL, BPCL, HPCL) ने आज घरेलू और कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है।

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि कंपनियों ने आज घरेलू गैस सिलेंडर पर 3 रुपए की बढ़ोतरी है, जिसके बाद आज से 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 1006.50 रुपए में मिलेगा। जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 8.50 रुपए बढ़ाए है। इसके बाद आज से 19 किलोग्राम का सिलेंडर 2373 रुपए में जयपुर में मिलेगा।

अप्रैल 2020 से सब्सिडी बंद
मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद रसोई गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी को सीधे उपभोक्ताओं के खाते में पहुंचाने का काम शुरू किया। इसके बाद से लोगों को साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया। सिलेंडर तो बाजार रेट पर मिलता था, लेकिन उसके दी जाने वाली 20 फीसदी तक की सब्सिडी की राशि को उपभोक्ता के सीधे खाते में डाली जाती थी। लेकिन केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को बंद कर दिया था। अप्रैल 2020 तक लोगों को रसोई गैस पर 147 रुपए की सब्सिडी मिलती थी, लेकिन मई 2020 के बाद से अब तक सब्सिडी बंद है। मई 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 583 रुपए में मिलता था, जो अब बढ़कर 1003 रुपए का हो गया है।

Author