Trending Now




बीकानेर,कोरोना की वापसी के बाद अब छोटे बच्चे भी चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को ऊपनी गांव के एक छह वर्षीय बच्चे की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। सोमवार को बच्चे ने अपने परिजनों के साथ सीएचसी ऊपनी में कोविड जांच करवाई थी। हालांकि शेष परिजनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। बच्चे की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में हैल्थ डिपार्टमेंट जानकारी जुटा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बच्चे को कोई तकलीफ नहीं है, ऐसे में उसे दवाइयां देकर घर पर ही रहने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जारी कोविड लिस्ट में पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे। करीब ढाई महीने बाद मंगलवार को पहली बार जिले में बच्चे की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आने के बाद अब हैल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमएचओ डॉ. मीणा ने ऊपनी गांव में लंबे समय से सर्दी-जुकाम या अस्थमेटिक समस्या वाले बच्चों की कोविड जांच करवाने के लिए संबंधित सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। अकेले मई महीने में पॉजिटिव रिपोर्ट होने वाले मरीजों की संख्या बीस हो चुकी है। जिले में फिलहाल होम आइसोलेट मरीजों की संख्या 14 हो चुकी है।

Author