बीकानेर, विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा गंगा राजकीय संग्रहालय में ‘लोककला के विभिन्न आयाम’ विषयक प्रदर्शनी पांच दिवसीय का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल बुधवार प्रातः 10 बजे करेंगे।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के वृृत्त अधिकारी महेन्द्र कुमार निम्हल ने बताया कि प्रदर्शनी में लोक जीवन से जुड़ी विभिन्न वस्तुओं को आमजन के अवलोकनार्थ प्रातः 10 बजे से सांय 5.15 बजे तक रखा जाएगी। इनमें रियासत कालीन बर्तन, गहने, कपड़े, बैलगाड़ियां, घोड़े व अन्य संसाधनों के मॉडल, रियासत काल की चित्रकला एवं कपड़ा बुनाई पर आधारित वस्तुएं। सम्मिलित हैं। यह प्रदर्शनी 18 से 22 मई तक खुली रहेगी।