Trending Now












बीकानेर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लंबित आवेदनों के निस्तारण की अंतिम तिथि 31 मई  है। अतः अनुसूचित जाति के समस्त विद्यार्थी अपने स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को तत्काल शिक्षण संस्थान के माध्यम से विभाग के स्थानीय जिला कार्यालय को अग्रेषित करावें।

उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल डी पंवार ने कहा कि समस्त शिक्षण संस्थान अपने स्तर पर अनुसूचित जाति वर्ग के लम्बित आवेदनों की जांच कर जिला कार्यालय को अग्रेषित करावे। विद्यार्थी स्तर पर लम्बित आवेदनों के लिए शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों से दुरभाष, ई-मेल व अन्य माध्यम से सम्पर्क कर आवेदन शिक्षण संस्थान स्तर पर अग्रेषित करावे एवं आवेदन की जांच कर 28 मई तक जिला कार्यालय को अग्रेषित करवाना सुनिश्चित करावे । शिक्षण संस्था स्तर पर किसी भी विद्यार्थी का आवेदन लम्बित नहीं रखे एवं अपने छात्रवृति पोर्टल पर लम्बित आवेदनों की संख्या शून्य रखे नियत तिथि तक अनुसूचित जाति वर्ग के आवेदन जिला कार्यालय में अग्रेषित नहीं किये जाने की स्थिति में विद्यार्थी एंव शिक्षण संस्थान स्वयं व्यक्तिगत जिम्मेवार होगें। यह समस्त अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए  अंतिम अवसर है।
—–

Author