बीकानेर, पुरानी गिनानी स्थित केसरिया हनुमान जी मंदिर मैं हनुमान जी की प्रतिमा पुन:स्थापित का विस्तृत कार्यक्रम आज से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ मंदिर के पुजारी अंजली शुक्ला और केशव शुक्ला ने बताया कार्यक्रम के शुभारंभ में आज सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ कर पूरे पुरानी गिनानी क्षेत्र में होते हुए पुन: मंदिर मैं समाप्त की गई कलश यात्रा का जगह जगह फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया! कलश यात्रा के बाद प्रायश्चित स्नान पांच कुंडीय यज्ञ हवन और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम संध्या काल में 5100 दीपक की दीपमाला की सजावट की जाएगी !
विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://bikanerlive.com/17276/
श्री केसरिया हनुमान जी पुन: स्थापना समारोह- 16 मई से 26 मई तक भव्य पूजा कार्यक्रम….. 🙏🏻