बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ की मुख्य शिक्षण संस्थान सूर्या पब्लिक सैकण्डरी स्कूल में सोमवार को विद्यार्थियों की गृह परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए कक्षा में प्रथम तीन स्थानों पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
संस्था प्रधान मूलचन्द स्वामी ने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पद्धा के युग को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। अभिभावकों को शिक्षा पर हुए खर्च को आगामी निवेश मानकर बालकों को अध्ययन करवाना चाहिए।