Trending Now












बीकानेर  बीकानेर की जनता हो रही है पीने के पानी के लिये परेशान आये दिन सोशल मिडिया पर जलदाय विभाग के विडियो डालने वाले पार्षद सरकार द्वारा निःशुल्क टैंकर अपनी मन मानी नही मानने पर अधिकारियो के विडियो डालकर भी जनता के साथ साथ उनको भी कर रहे है परेशान । आज सुबह नत्थुसर टंकी के कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा टैंकर की व्यवस्था की जा रही तो शहरी पार्षद वहा पहुंचकर होहल्ला करके शहर मे आम जनता के लिये जा रहे पानी के टैंकर को बंद करवा दिया। कल को शहर मे पानी की सप्लाई भी कम आयी लेकिन पार्षद महोदय के घर के क्षेत्र मे दिन मे दो वार पानी आया बिन्नानी चौक लखोटिया चौक डागा चौक मे नृसिंह महोत्सव होने के बावजूद भी पानी एक ही समय व एक घंटे ही आया। लेकिन मोहल्ला चुनगरान तेलीवाड़ा मौहल्ले मे दो बार पानी आया। क्योकि वहा पार्षद महोदय निवास करते है । आम जनता जो कि टेलीविजन मे रहते उनके पानी नही पहुंचता है उनको कही आस पास से प्याऊ से पीने का पानी लाना पड रहा है । सरकार के निर्देशानुसार टैंकर की व्यवस्थित तरीके से करे ताकि हर जन को पानी मिल सके।

Author