Trending Now




बीकानेर,फर्जी बैंक खातों के जरिये करोड़ों रूपये के ट्राजेक्शन की आंशका के बाद अब केन्द्रीय जांच ब्यूरों ने देश-प्रदेश के कई शहरों में सामने आये फर्जी बैंक खातों को अपनी रडार में ले लिया है। इस सिलसिले में टीम सीबीआई ने अभी हाल ही में दिल्ली,हैदराबाद,जयपुर और जोधपुर में छापामार कार्यवाही कर कई लोगों पर शिंकजा कसा है। सीबीआई को इनपुट मिला कि इनमें से कई लोगों के खातों में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। उसी के आधार पर यह लोग सीबीआई के रडार पर आए ये लोग फर्जी बैंक खातों का प्रयोग करते थे। आशंका है कि फर्जी खातों के जरिये करोड़ों रूपये के ट्रांजेक्शन के इस मामले में यहां बीकानेर में भी छापामार कार्यवाही हो सकती है। वजह यह कि बीकानेर में फर्जी खातों के कई मामले सामने आ चुके और इन मामलों में एसओजी ने अभी हाल ही में गंगाशहर निवासी मनीष छाजेड़ और उसके सहयोगी राजेन्द्र ओझा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था। हालांकि इन दोनों आरोपियों की फर्जी खातों से जुड़े तीन मामलों में गिरफ्तारी की गई थी। लेकिन जांच पड़ताल में खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने तीन नहीं बल्कि पैंतीस फर्जी खाते खोले थे। इनमें कई ऐसे लोगों के नामों से फर्जी खाते खोले गये थे जिनका दुनिया में कोई अस्तित्व ही नहीं है। फर्जी दस्तावेजों के जरिये खोले गये इन खातों से करोड़ो रूपये का ट्रांजेक्शन हुआ यह तो जांच में प्रमाणित हो चुका है ।

Author