बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आमजन की मूलभूत सुविधा पानी के लिए नहर बंदी व भीषण ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से प्रदेश महासचिव डॉ मिर्जा हैदर बेग ने आमजन को अधिकाधिक पानी सरलता से उपलब्ध हो सके इसके लिए वार्ड नं 41 के आमजन हेतु विभाग से निशुल्क टैंकर जरूरतमंदों के लिए मंगवाकर पानी उपलब्ध करवाया वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 270 टैंकर सप्लाई किए जा रहे हैं वर्तमान में बीकानेर के शहरी क्षेत्र के तीनों उपखण्डों के 29 हेड वर्क्स और 66 ट्यूबवेल के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह तवर ने बताया कि हम आमजन को पानी की सप्लाई निरंतर कर रहे हैं हमारा यह प्रयास है कि कोई भी क्षेत्र का निवासी पानी के लिए मांग करता है तो हम वहां टैंकरों के माध्यम से उसकी पूर्ति करने का भरसक प्रयास कर रहे है आमजन को पानी की समुचित व्यवस्था मिले यही हमारा प्रयास है । डॉक्टर मिर्जा हैदर बेग ने बताया कि हम विभाग के माध्यम से कच्ची बस्तियों टेल क्षेत्र में तो पानी के टैंकरों की सप्लाई कर ही रहे हैं कि इसके अतिरिक्त पीबीएम सेटेलाइट या कोई भी सार्वजनिक स्थान या धार्मिक स्थानों पर पानी की कमी है तो वहां भी टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाने में सहायता कर रहे है । विभाग ने एक कंट्रोल रूम बना रखा है जिसका नंबर 0151 222 64 54 है जिस पर कोई भी व्यक्ति अगर उस क्षेत्र में पानी की कमी है तो फोन कर सकता है उसके नजदीकी ट्यूबवेल से टैंकर के माध्यम से शीघ्र पानी भेजा जाएगा ।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज