,अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं से लवरेज एपेक्स अस्पताल में अब शहर के जाने माने हार्ट सर्जन डॉ जयकिशन सुथार की सेवाएं शुरू हो गई है। आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में डॉ सुथार ने बताया कि पिछले दो माह में उन्होंने हार्ट से संबंधित 58 सर्जरी की है। जिनका अस्पताल की ओर से संचालित एक ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि आठ साल की उम्र से 72 वर्ष तक आयु वर्ग के रोगियों का सफल ऑपरेशन कर उन्हें राहत प्रदान की गई है। इस दौरान डॉ सुथार ने ह्दय रोग होने के कारण,लक्षणों और उपचार के बारे में भी बताया। साथ ही इस रोग से बचने के लिये क्या सावधानियां बरतनी चाहिए,उस पर खुलकर चर्चा की। जल्द ही सरकारी की ओर से चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी लोगों को मिलेगा। इस मौके पर हार्ट सर्जरी करवाएं मरीजों को फल भी वितरित किये गये।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर प्रबंधन डॉ एस बी झावर (चेयरमैन एपेक्स अस्पतालस प्राइवेट लिमिटेड ) ने अस्पताल मैं मौजूद डेडिकेटेड कार्डियक विभाग के बारे मैं विस्तार से बताया I जिस मैं डॉ सुरेंद्र पूनिया ,डॉ जय किशन सुथार एवं डॉ श्रवण सिंह व् डॉ तनवीर मालावत आदि मौजूद थे I तथा आज बीकानेर संभाग मैं एपेक्स अस्पताल एकमात्र निजी संस्थान है जहा पर सम्पूर्ण ह्रदय रोगो का उपचार डेडिकेटेड एवं विशेष प्रशिक्षित टीम द्वारा किया जाता हैI
यह जानकारी एपेक्स अस्पताल के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड श्री आशीष शर्मा एवं कार्डियक मैनेजर श्री सचिन सुथार जी द्वारा दे गयी I