Trending Now












नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक तीन मंजिला बिल्डिंग में शुक्रवार शाम आग लग गई। जिसमें 26 लोगों की जलकर मौत हो गई और 60 लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खिड़कियां तोड़कर बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को बचाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बिल्डिंग के दो मंजिलों की सर्चिंग पूरी हो गई है। तीसरी मंजिल की सर्चिंग का जा रही है। दिल्ली के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि अब तक 19 शव निकाल लिए गए हैं। इमारत में सामान काफी था। इस कारण आग बुझाने में काफी परेशानी आई है। 30-40 लोग अभी भी इमारत के अंदर होने की जानकारी है। बिल्डिंग में कई कंपनियों के ऑफिस थे। यहां से करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बिल्डिंग में फंसे हुए 9 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर 100 लोगों को तैनात किया गया है।

27 फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
इमारत की खिड़कियों से निकलते धुंए के बीच लोगों को JCB मशीन और क्रेन के सहारे नीचे उतारा गया, वहीं कुछ लोग रस्सी की मदद से भी नीचे आए। दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया कि कुछ लोग खुद ही बिल्डिंग से कूद गए,जिससे वो घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। फिलहाल, मौके पर 27 फायर ब्रिगेड वाहन मौजूद हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इसके साथ ही घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराने के लिए स्पॉट पर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। पास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और लोगों को बचाने में मदद की।

दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के पिलर 544 के पास बनी यह इमारत एक 3 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसे ऑफिस स्पेस के तौर पर कंपनियों को किराए पर दिया जाता है। पुलिस ने बताया कि आग बिल्डिंग के पहले फ्लोर से शुरू हुई, जहां पर CCTV कैमरा और राउटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। पुलिस ने कंपनी के मालिक को हिरासत में ले लिया है।

राष्ट्रपति ने शोक जताया
दिल्ली में हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदनाएं व्यक्ति की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी है।

Author