Trending Now




बीकानेर। इन दिनों बीकानेर में यूआईटी अतिक्रमण हटाने के नाम पर हर जगह बुलडोजर जेसीबी चलाने का काम कर रही है।क्षत्रिय सभा सम्भागीय अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया ने कहा है कि यूआईटी द्वारा शहीद एवं मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित मेजर पूर्णसिंह सर्किल को तोड़ने का काम यूआईटी ने किया है जिसकी हम घोर निंदा करते है सर्किल को पूर्व की भांति ही पुनः डिजाइन किया जाए अन्यथा मजबूरन क्षत्रिय सभा सभी बीकानेर निवासियों को साथ लेकर प्रदर्शन करेगी।
क्षत्रिय सभा सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने कहा कि मेजर पूर्णसिंह के पोते एवं समाज के कुछ लोगों ने यूआईटी के अधिकारियों से मिलकर तोड़फोड़ नहीं करने का आग्रह किया था पर बदनीयती से यह किया गया है जो नाकाबिले बर्दाश्त है बीकानेर से बाहर जयपुर हूं टेलीफोनिक रूप से जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन को क्षत्रिय सभा की तरफ एतराज जताया है कि मामले पर संज्ञान लेकर मेजर पूर्णसिंह सर्किल को पहले कि स्थिति में किया जाए ताकि जो लोगों की भावनाएं आहत हुई है उन्हें राहत मिल सके।
मेजर पूर्णसिंह सर्किल को क्षतिग्रस्त करने पर कर्नल हेमसिंह शेखावत, रनबीरसिंह नोखड़ा, जितेन्द्रसिंह राजियासर, विक्रमसिंह बीका, रूपेंद्रसिंह कक्कू, जुगलसिंह बेलासर, शम्भूसिंह झझु, नवीनसिंह भवाद, गजेन्द्रसिंह राठौड़, जालमसिंह सुरजनियावास, हेमसिंह मोकलसर, पूर्व तहसीलदार अमरसिंह हाड़ला, गिरधारीसिंह खिंदासर, डॉ जितेन्द्रसिंह शेखावत, महेंद्रसिंह खंगारोत, भागीरथ सिंह तेहनदेसर, प्रमोदसिंह शेखावत पार्षद, महेंद्रसिंह हरियासर सहित कई लोगों ने एतराज जताया है।

Author