Trending Now












बीकानेर जैसलमेर पोकरण में रहकर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने वाले हबीब खान सेना में सब्जियों की सप्लाई करने के साथ-साथ सेना की महत्वपूर्ण जान कारियां पाकिस्तान भेजता था। हबीब पर खुफिया एजेंसियों की पिछले लंबे समय से नजर थी। उसके बाद हबीब को डिटेन किया गया उसे क्राइम ब्रांच ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसने पूछताछ में कई बाते कबूल भी की। हबीब के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तह मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके साथ ही आगरा में तैनात सेना के जवान परमवीर सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही जैसलमेर के एक सेना के जवान से भी पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि जैसलमेर में कार्यरत सेना का जवान भी हबीब के साथ कई जान कारियां साझा कर चुका है। वहीं पूछताछ में हबीब पाकिस्तान एम्बेसी से भी लगातार जुड़ा हुआ था। इसके अलावा हबीब सेना के कई जवानों के साथ जुड़ा हुआ था। इस पर क्राइम ब्रांच द्वारा पूछताछ की जा रही है। बड़े गिराेह का हो सकता है खुलासा: हबीब से क्राइम ब्रांच को कई बातों का खुलासा हुआ है। हबीब किसी बड़े गिरोह से जुड़े होने की संभावना भी जताई जा रही है। हबीब की निशानदेही के आधार पर कई लोगों को भी डिटेन करने की संभावना है। सूचनाएं किसे भेजी जाती थी। इसके लिए क्राइम ब्रांच लगा तार पूछताछ कर रही है।

Author