Trending Now












बीकानेर. गुजरात पुलिस ने वलसाड जिले की वापी सिटी में पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने अंतरराज्यीय लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य को पिस्टल के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया। आरोपी पुणे में वारदात को अंजाम देकर बस tvसे राजस्थान जा रहा था। पकड़ा गया गैंगस्टर राजस्थान में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। बीकानेर के उद्योगपति दीपक पारीक से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में वांछित था।

वलसाड पुलिस अधीक्षक डॉ. राजदीप सिंह झाला ने बताया कि एसओजी को खबर मिली कि एक खतरनाक अपराधी पुणे से गुजरात ट्रैवेल्स की बस में वापी के रास्ते राजस्थान जा रहा है। उसके पास हथियार भी है। बस गुंजन पेपिलोन होटल के पास सर्विस रोड पर पहुंची तो पुलिस टीम ने जांच कर आरोपी अभिषेक उर्फ पप्पू उर्फ सोनू दिलीप कोली (19) निवासी धोडेगांव, तालुका आंबेगांव जिला पुणे को पकड़ा। जांच के दौरान उसके कब्जे से पिस्टल तथा पांच कारतूस बरामद हुए। उसे गिरफ्तार कर एसओजी टीम कार्यालय लाई।
पूछताछ में उगले राज
एसओजी की पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि वह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में सक्रिय अंतरराज्यीय लॉरेंस और गोल्डी बरार सोपू गैंग के लिए काम करता है। वह करीब डेढ़ साल से इस गिरोह के साथ है। 2019 के अंत में उसके मित्र संतोष जाधव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के साथ संपर्क करवाया था। साल 2020 में वह बीकानेर गया और वहां लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के आशीष बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई के साथ काम करने लगा। एसपी राजदीप सिंह झाला के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों जेल में हैं और गोल्डी बरार कनाडा भाग गया है। इसी गिरोह के काला राणा की सूचना पर फायरिंग और लोगों से वसूली का काम गिरफ्तार आरोपी करता था। वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा भी इन दिनों जेल मे हैं।
गंगानगर, हनुमानगढ़ व बीकानेर में सक्रिय
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीकानेर के उद्योगपति दीपक पारीक से अभिषेक उर्फ पप्पू कोली ने 50 लाख की फिरौती मांगी थी और इस मामले में वह वांटेड भी है। दिसंबर 2020 में उसे श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर निवासी फाइनेंसर राकेश खटीक उर्फ लाला पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगने के मामले गिरफ्तार किया जा चुका है। दिसंबर 2020 में ही श्रीगंगानगर निवासी फाइनेंसर शुभम गुप्ता तथा हनुमानगढ़ निवासी इंद्र हिसारिया नामक कपड़ा व्यापारी पर फायरिंग कर रुपए मांगने के आरोप में भी अभिषेक कोली गिरफ्तार हो चुका है।

कम उम्र के लड़कों से कराते हैं अपराध
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अपराध के तौर तरीके के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेल में बंद होने के बाद भी लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा गैंग के अन्य बदमाशों तथा अमीर लोगों से वर्चुअल कॉल से संपर्क करते थे। इस दौरान धमकी देकर रुपए मांगे जाते थे। नहीं देने वालों पर गैंग के बदमाशों से फायरिंग करवाकर डराया जाता था। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक से पूछताछ में सामने आया कि फायरिंग और धमकी देने वाले बदमाश को फिरौती से मिली रकम का 15 प्रतिशत दिया जाता है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह कम उम्र के लड़कों से अपराध करवाता है। जिससे नाबालिग होने के कारण कड़ी कार्रवाई से आरोपी बच सके। जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है उसके द्वारा किए गए आगे के तीन अपराध के दौरान वह नाबालिग ही था। पुणे में भी वह किसी पर फायरिंग कर रुपए के लिए डराने गया था।

Author