उदयपुर कांग्रेस के नव संकल्प शिविर शुरू होने से पूर्व गुरुवार को उदयपुर में कांग्रेस ने देश के हालात पर केन्द्र सरकार को निशाने पर लिया।
उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस संकल्प शिविर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। कांग्रेस की नीतियों व सिद्धांतों पर अब तक देश चलता रहा है और आज देश उसी कारण यहां तक पहुंचा है। उन्होंने कहां कि कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे।
कांग्रेस के कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज देश के हालात बहुत चिंताजनक है। देश में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी ज्यादा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश की जनता के सामने बड़े-बड़े वादे कर 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार बनी लेकिन तब से अब तक वे हिसाब नहीं दे पा रहे है।
कांग्रेस के शिविर की प्रमुख बातें
– शिविर में भाग लेने वाले नेताओं के आने का क्रम गुरुवार से ही शुरू हो जाएगा
– शिविर में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कई नेता रेलगाड़ी से ही आएंगे
– 13 से 15 मई तक कांग्रेस का चिंतन शिविर का शेड्यूल हुआ जारी
– ऐसा बताते है कि शिविर में करीब 6 सत्र होंगे
– प्रदेश के मंत्रियों का डेरा भी गुरुवार से उदयपुर में रहेगा
– जयपुर से 12 आरएएस अफसरों को प्रोटोकॉल के लिए उदयपुर को दिए, उदयपुर में रहे अफसरों को ही इसमें शामिल किया ताकि उनके अनुभव से मदद मिल सके
– जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर देख रहे सारी व्यवस्थाएं
– कोडियात में हेलीपेड निर्माण का कार्य पूरा हो चुका