
बीकानेर। नशीली दवाओं की लत के शिकार बजरंग धोरा क्षेत्र एक युवक की तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय लियाकत अली पुत्र गुलाम रसूल नशीली गोलियों का सेवन करता था। मंगलवार को उसकी हालत बिगडऩे पर पीबीएम होस्पीटल में भर्ती कराया गया था। मृतक के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गलत संगत के कारण उसका लडक़ा लियाकत अली छोटी उम्र में ही नशे की लत का शिकार हो गया था। बीते कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी और मंगलवार सुबह बेहोश हो जाने पर उसे पीबीएम होस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां उपचारधीन हालत में उसकी मौत हो गई । पुलिस ने इस संबंध में मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर उसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।