Trending Now












बीकानेर। प्रदेश में बिगड़े हालात को देखते हुए बीकानेर का पुलिस प्रशासन पहले ही सचेत हो गया है। जिसके चलते पुलिस की ओर से एतिहात के तौर पर बुधवार को शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च एसपी ऑफिस से शुरू होकर नगर निगम के आगे से भुट्टा चौराहा,रोशनीघर चौराहा,चौखूंटी क्षेत्र,जिन्ना रोड,कोटगेट,लेडी एल्गिन स्कूल,ठठेरा मोहल्ला,बड़ा बाजार,शीतला गेट,गंगाशहर रोड,नागणेची मंदिर,जेनएवीसी,डूंगर कॉलेज,म्यूजियम सर्किल होता हुआ पुन:कलेक्ट्रेट कार्यालय सम्पन्न हुआ। फ्लैग मार्च में पुलिस के आलाधिकारी व जवान के पैदल मार्च करते हुए चल रहे थे। वहीं मोटरसाइकिल पर भी जवानों का दल चल रहा था। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था नहीं बिगडऩे दी जाएगी। कानून एवं शांति व्यवस्था को बिगाडऩे वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने माार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट में मोटर साइकिल से लेकर बख्तरबंद गाडिय़ां शामिल रही। सायरन की आवाज के साथ पुलिस के मार्च पास्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

Author