Trending Now












बीकानेर सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बीएसएफ परिसर में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन धूम-धाम से किया गया। सर्वप्रथम प्रातःकाल में बीएसएफ गोल्फ क्लब में गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया व पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, डीआईजी बीकानेर द्वारा मेजर जनरल गुरमीत सिंह, सेना पदक, विशिष्ट सेवा पदक, जीओसी 24 इन्फेन्ट्री ब्रिगेड का बीकानेर से स्थानान्तरण होने पर गोल्फ टूर्नामेंट के उपरान्त स्मृति चिन्ह् प्रदान कर विदाई दी गयी ।

इसी क्रम में राठौड़ व अन्य अधिकारियों द्वारा सेक्टर मुख्यालय बीकानेर में शहीद स्मारक पर बीएसएफ के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी व सुसज्जित गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया। दिन में राठौड नें बीकानेर सेक्टर व भारत-पाक सीमा पर तैनात अधिकारियों व जवानों का सैनिक सम्मेलन लिया व सेक्टर मुख्यालय बीकानेर के 50 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी व साथ ही साथ राठौड़ नें सेक्टर मुख्यालय बीकानेर की उपलब्धियों की जानकारी दी एवं बताया कि इन्हीं उपल्बधियों के कारण पूरे बीएसएफ में सेक्टर मुख्यालय बीकानेर को अग्रणी सेक्टर मुख्यालय के तौर पर जाना जाता है।
स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों के क्रम में रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय प्रशासन, सेना, वायु सेना व बीएसएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञात रहें कि दिनांक 11 मई 1972 को सूरतगढ में सेक्टरमुख्यालय बीकानेर का गठन किया गया था व तत्पश्चात 1978 में इसका मुख्यालय सूरतगढ से हटाकर बीकानेर स्थापित किया गया था। ब्रिगेडियर रण सिंह नें इसके प्रथम उप महानिरीक्षक के रूप में मुख्यालय की कमान संभाली थी व राठौड़ इस मुख्यालय के वर्तमान में 28वें उप महानिरीक्षक है।

Author