Trending Now












बीकानेर, गौशाला विकास योजना के तहत पंजीकृत गौशालाओं में गौ-आवास शेड, पानी का टांका, चारा भंडार गृह निर्माण जैसी आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए गोपालन निदेशालय द्वारा प्रदेश की 54 गौशालाओं के लिए राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इनमें जिले की सात गौशालाएं शामिल हैं।
राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन एवं उपाध्यक्ष सुमेर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लूणकरणसर की श्री कृष्ण गौशाला ढाणी भोपालाराम तथा श्री भोमियांजी गौशाला समिति मोमासर में चारा भंडार गृह निर्माण के लिए दस-दस लाख, श्री कृष्ण गौशाला समिति (सीमांत) चक-1 पीएचएम में शेड या गौवंश आवास निर्माण के लिए 9.90 लाख, जय श्री श्याम गौशाला संस्थान कुनपालसर में शेड या गौवंश आवास निर्माण, श्री गोविंद गौशाला सींथल में चारा भंडार गृह निर्माण, श्री सूर्पाश्वमति मैनसर गौशाला समिति में बाड/शेड के अंदर खरंजा निर्माण, बाबा रामदेव गौशाला समिति लखासर में चारा भंडारगृह तथा श्री कृष्ण गौशाला समिति बरजांगसर में शेड या गौवश आवास निर्माण के लिए दस-दस लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इनमें गौशाला का अंशदान 1 लाख तथा शेष राजकीय अंशदान है। उन्होंने बताया कि उक्त स्वीकृति संबंधित संयुक्त निदेशक (पशुपालन) के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों के अनुरूप परीक्षण उपरांत की गई है।

Author