Trending Now




बीकानेर,पिछले महीने, Google ने घोषणा की थी वो सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (Call Recording Apps) को प्ले स्टोर (Play Store ) से बैन कर रहा है. ये Play Store पॉलिसी आज यानी 11 मई से लागू हो गई है. हालांकि, इसका असर उन फोन्स पर नहीं दिखेगा जिसमें इनबिल्ट रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है.

टेक जायंट गूगल कॉल रिकॉर्डिंग एप्स और सर्विस के खिलाफ है. कंपनी का मानना है कि ये यूजर की प्राइवेसी के खिलाफ है. इस वजह से Google के Dialer ऐप से जब कॉल रिकॉर्ड किया जाता है तो दोनों साइड के यूजर्स को इसकी सूचना दी जाती है.

 

Author