Trending Now












बीकानेर हमारे देश में खेलों के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार ”द्रोणाचार्य अवार्ड” प्राप्त बीकानेर मूल के निवासी तथा अमेरिका व पौलेंड प्रवासी, 91 वर्षीय बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी एवं खेल प्रशिक्षक तथा पंo सूर्यकरण पारीक पुस्तकागार के अधिष्ठाता पण्डित कृष्ण शंकर जी पारीक द्वारा हाल ही में अपने बीकानेर प्रवास के दौरान पूर्व प्राचार्य, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ.नरसिंह बिनानी को मोटिवेशनल व विविध साहित्य लेखन का उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया । श्री पारीक ने बीकानेर स्थित अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो. डॉ. बिनानी को पाटल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ”मित्रों के पत्र” नामक साहित्यिक पत्रों की महत्पूर्ण पुस्तक के अलावा अन्य विविध विषयों पर साहित्य भेंट किया । इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी पंo पारीक ने प्रो. डॉ. बिनानी के लेखन कार्य की सराहना करते हुए इसे आगे भी निरंतर जारी रखने की प्रेरणा दी । प्रो. डॉ. बिनानी ने अपना सम्मान किए जाने पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी पारीक का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर जानकी नारायण श्रीमाली, दिनेश पांडिया, प्रो. चन्द्र शेखर पारीक, श्रीमती सरोज देवी, पुरुषोत्तम दास सेवग, श्रीमती नर्बदा पांडिया, डॉ. रवि शेखर पारीक, ऋषि श्रीमाली सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे ।

Author