
बीकानेर, शहर की गंगा जमुनी संस्कृति को कायम रखते हुए मुस्लिम समाज व मुस्लिम महासभा ने अनूठी पहल करते हुए शहर में पेयजल आपूर्ति को देखते हुए जरूरतमंद क्षेत्रों में नि:शुल्क पानी के टैंकरों से जल आपूर्ति की शुरूआत की। बड़े कब्रिस्तान से जलदाय विभाग के अभियंता नफीस अहमद,योगिता रंगा,डॉ विजय आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके एन डी कादरी,जाकिर हुसैन नागौरी,मन्सूर अली,कुदरत अली,मोहम्मद शरीफ,पार्षद मोहम्मद असलम,पंडित केदार ओझा,सुनील ओझा,क न्हैयालाल,बाबू सहित अनेक जने उपस्थित रहे। जाकिर हुसैन नागौरी ने बताया कि प्रतिदिन 50 से 60 पानी के टैंकर शहर के हर उस इलाके में भेजे जाएंगे। जहां पानी क ी किल्लत है। उन्होनें कहा कि इस प्रकार की अनूठी पहल से प्रदेशभर में शहर की साम्प्रदायिक सौहार्द्र का संदेश भी दिया जा रहा है।