Trending Now












बीकानेर,जन जन का है ये आह्वान, तंबाकू मुक्त हो राजस्थान अभी छोड़ दो मौका है धुआँ बीड़ी का धोखा है” जैसे नारों से बीकानेर के मुख्य बाजार गूंज उठे जब मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित रैली में आशा सहयोगिनियों ने नारे बुलंद किए। स्वास्थ्य भवन प्रांगण से डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, रविंद्र सिंह शेखावत व मालकोश आचार्य आदि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर पूरे जोश के साथ रवाना किया। रैली विजय कपूर मार्ग, स्टेशन रोड, सट्टा बाजार, कोटगेट , केईएम रोड़ होती हुई पुनः स्वास्थ्य भवन में विसर्जित हुई। इस दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम प्रकोष्ठ के कमल कुमार पुरोहित व देवी दान सिंह चारण द्वारा रैली का प्रबंधन किया गया। बैनर व तख्तियों द्वारा आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया। धारा 6 ए के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तंबाकू विपणन निषेध की जानकारी दी गई। तंबाकू से कैंसर व नपुसंकता के खतरों से भी अवगत करवाया गया। रैली से पूर्व डॉ अनिल वर्मा व एपिडेमियोलॉजिस्ट नीलम प्रताप सिंह द्वारा सभी आशा सहयोगिनीयों को डेंगू से बचाव तथा एंटी लारवा गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया गया।

डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि तंबाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत जन जागरण हेतु उक्त रैली का आयोजन किया गया। रैली में शहरी क्षेत्र की लगभग 80 आशा सहयोगिनियों, कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने भाग लिया।

Author