Trending Now




बीकानेर,अति.महानिदेशक पुलिस (यातायात)जयपुर के आदेशों की पालना में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय/राज्य मार्गो पर पडऩे वाले गांवो के जिन क्षेत्रों में पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती है।उस क्षेत्र में ग्रामरक्षक दल,सीएलजी सदस्यगण,बीट कानि.एवं गांव के गणमान्य लोगों के साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग सं.11 के ग्राम सेरूणा,जोधासर,लखासर,बिग्गा,कितासर व कस्बा श्रीडूंगरगढ में पुलिस निरीक्षक यातायात शाखा प्रदीप सिंह,उप अधीक्षक वृत श्रीडूंगरगढ दिनेश कुमार पुलिस,पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ के थानाधिकारी वेदपाल शिवराण व थानाधिकारी पुलिस थाना सेरूणा रामचन्द्र चौधरी के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता मीटिंगों का आयोजन किया गया।उक्त मीटिंग में पालतू/आवारा पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के कारणों के बारे में, राजमार्गो से पशुओं को हटाने के उपाय,आमजन को सड़क पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाने के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही दुपहिया वाहन चलाते समय उच्च गुणवत्ता वाले आईएसआई मार्का के हैलमेट पहनने व चिन स्ट्रेप सहित प्रयोग करने बाबत् जानकारी दी गई। मीटिंग में पशुओं के सिगों पर,टे्रक्टर ट्रोली,उंट गाड़ो इत्यादी पर रिफलेक्टर टेप लगाने की समझाईश की जाकर गांव के गणमान्य नागरिकों को रिफलेक्टर टेप वितरण किये गये। साथ ही आमजन को सड़कों पर से पशुओं को हटाने के आवश्यक उपाय किये जाने तथा सम्बन्धित को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया।

Author